बुलढाणामहाराष्ट्र

एसटी में कैशलेस पेमेंट को पसंदी

बुलढाणा/ दि. 3– महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल द्बारा किराया बढाने पर एसटी में ऑनलाइन यूपीआय पेमेंट के प्रमाण में वृध्दि हुई है. 24 जनवरी 2025 तक यूपीआय द्बारा पेमेंट की आय तुलना में कमी थी. किंतु नई दर लागू होने के बाद वे लगभग दुगनी हो गई.
परिवहन महामंडल ने राज्य में 25 जनवरी 2025 से टिकट दर में वृध्दि की है. टिकट दर बढाने से पूर्व 21 से 24 जनवरी तक राज्य में यूपीआय द्बारा 3 करोड 25 लाख 68 लाख 8 रूपए की आय मिली थी. उसके बाद 26 से 30 जनवरी तक यूपीआय की आय में दुगनी वृध्दि हुई. इस कालावधि में 6 करोड 69 लाख 92 हजार 131 रूपए के आय यूपीआय की माध्यम से मिली है. चिल्लर पर हल के रूप में यात्री यूपीआय पर से टिकट के पैसे देने को प्रधानता दिए जाने से यूपीआय पर आय बढ गई है.

 

Back to top button