बुलढाणामुख्य समाचार

केंद्रीय समिति सदस्य को भुट्टा चोर समझकर पीटा

खामगांव के सकलकले कॉम्प्लेक्स परिसर की घटना

* पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल से भाग गए
बुलढाणा/ दि.20- खामगांव के मुख्य बस्ती के सकलकले कॉम्प्लेक्स परिसर में केंद्रीय कचरा मुक्त समिति के एक सदस्य को भुट्टा चोर समझकर पीटा. इस घटना के कारण पालिका में खलबली मच गई. इतना ही नहीं तो सदस्य के साथ आये पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल से भाग गए. इस मामले में सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण जांच करने के लिए कचरा मुक्ति समिति के केंद्रीय पथक विभिन्न पालिकाओं में भेंट दे रहे है. खामगांव शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण की जांच के लिए खामगांव में दिल्ली की एक पांच सदस्यीय समिति यहां पहुंची है. सदस्यों व्दारा जोन निहाय जांच शुरु है. मुख्य बस्ती के सकलकले कॉम्प्लेक्स के पास एक सदस्य को भुट्टा चोर समझकर पीटा गया. यह देखकर घबराये पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भाग खडे हुए, ऐसी चर्चा है. इस समय घटनास्थल से अधिकारी, कर्मचारी भागने की बात को वरिष्ठ अधिकारी ने इंकार किया. इस मामले में संबंधितों के खिलाफ पालिका प्रशासन व्दारा पुलिस थाने में शिकायत दी गई.

Related Articles

Back to top button