बुलढाणा

बुलडाणा में चेस स्कूल का उपक्रम चलाएंगे : चांडक

राज्यस्तरीय शतरंज स्पर्धा का समापन

बुलडाणा/दि. २१-स्पर्धा कोई भी हो निरंतरता रखते आनी चाहिए. आज हर क्षेत्र में स्पर्धा शुरु है. स्पर्धा में टिकने के लिए परिश्रम व कडी मेहनत करना चाहिए. सफलता निश्चित मिलती है. बुलडाणा में चेस स्कूल का उपक्रम चलाएंगे, यह बात बुलडाणा अर्बन संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम चांडक ने कही. सहकार विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय फिडे नामांकन राज्यस्तरीय शतरंज स्पर्धा के समापन अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में ग्रँड मास्टर स्वप्नील धोपाडे, बुलडाणा अर्बन के सीएमडी डॉ.सुकेश झंवर, ग्रँड मास्टर अभिजित कुंटे, अंकुश रताडे, रवींद्र धर्माधिकारी, प्रवीण ठाकरे, आदि मान्यवर उपस्थित थे. स्पर्धा का आयोजन १४ अप्रैल को बुलडाणा शतरंज सर्कल, ऑल इंडिया शतरंज फेडरेशन और महाराष्ट्र शतरंज एसोसिएशन की ओर से किया गया. स्पर्धा में करीब १८० खिलाडियों ने सहभागीता दर्ज की. स्पर्धा के लिए ७८ टेबल लगाए गए थे. स्पर्धा का समापन अवसर पर अनेक मान्यवर उपस्थित थे. प्रस्तावना प्रवीण ठाकरे ने रखी. संचालन वैभवी कोलते ने किया. आभार अंकुश रक्ताडे ने माना. स्पर्धा में मुख्य पंच के रूप में प्रवीण ठाकरे, सहायक पंच के रूप में अमरीश जोशी ने भूमिका निभाई. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए सहकार विद्या मंदिर, बुलडाणा अर्बन ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button