बुलढाणा

देह व्यापार के नाम पर युवक से धोखाधडी

गुजरात के पांच लोगों को 10 दिन की पुलिस हिरासत

बुलडाणा/दि.07– मेडिकल की शिक्षा लेने वाले बुलडाणा के एक युवक से देह व्यापार के नाम पर 5 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधडी के आरोप में साइबर पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद के पांच लोगों को राजस्थान के मंडाना से गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने ने 4 मार्च को यहां एक पत्र-परिषद में बताया कि सभी पांच आरोपियों को 3 मार्च को बुलडाणा अदालत ने 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में दीवान जैनुल आबेदीन (20), फुजेल खान राशिद खान पठान (22), जीत संजयभाई रामानुज (25), मुस्तफा खान मोहम्मद खान पठान (26, निवासी अहमदाबाद, गुजरात) और चिरागकुमार कोडाभाई पटेल (30, मौरैया, अहमदाबाद, गुजरात) का समावेश होने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक सुनिल कडासने पत्र-परिषद में दी. इस समय अपर पुलिस अधीक्षक बी.बी.महामुनी उपस्थित थे. इस मामले में किसी बड़े रैकेट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी. 24 दिसंबर 2023 को बुलढाणा में एक मेडिकल छात्र ने कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर 5 लाख 40 हजार रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.

Related Articles

Back to top button