बुलढाणा

चॉकलेट गले में फंसकर बालक की मौत

बुलढाणा तहसील के धाड की घटना

बुलढाणा- दि.30 बुलढाणा तहसील के धाड में रहने वाला एक 5 वर्षीय बालक चॉकलेट खाते समय वह चॉकलेट सांस नलिका में फंस जाने के कारण उसकी मौत हो गई. धाड के ग्रामीण अस्पताल में शेख याहीया को इलाज के लिए ले जाया गया, मगर जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.
शेख याहीया यह चॉकलेट गले में फंसकर मरने वाले पांच वर्षीय बालक का नाम है. धाड के शेख अजिम का वह बेटा था. शेख अजिम का परिवार मजदूरी कर सामान्य स्थिति में जीवनयापन कर रहा है. शेख अजिम का पांच वर्षीय बेटा शेख याहीया रोजाना की तरह चॉकलेट खा रहा था. मगर इस दौरान उसकी सांस नलिका में चॉकलेट फंस गई. जिससे शेख याहीया को सांस लेने में परेशानी होने लगी. यह बात परिवार के सदस्यों को समझ में आते ही उसे धाड के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया, मगर डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया. कल शाम के वक्त बालक के पार्थिव पर अंतिम संस्कार कर दिया.

Back to top button