बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

पतंग निकालते करंट से बच्चे की मृत्यु

बुलढाणा/दि.15 – बुलढाणा शहर के वावरे की बिल्डिंग में पतंग लूटने गए 13 वर्ष के प्रणव विनोद बोरकर की मौत हो जाने से खलबली और शोक व्याप्त है. इस इमारत में निर्माणकार्य चल रहा है. प्रणव वहां कटी पतंग लूटने गया था. उसके हाथ में लोहे की रॉड थी. जो बिजली तारों की चपेट में आ गई. तेज धक्के से प्रणव की मृत्यु हो गई. पुलिस को खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंची. प्रणव को लेकर जिला अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस और महावितरण ने ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील पालकों से की है. उन्होंने पतंग की चक्कर में बच्चों की जान खतरे में पडने की बात कहीं है. सावधानी बरतने कहा है.

Back to top button