अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
कक्षा 8 वीं के छात्र ने लगाई फांसी
अपने खेत में फंदे पर लटककर दी जान

बुलढाणा/दि.19 – जिले के निमगांव में कक्षा 8 वीं का छात्र रहनेवाले कृष्णा सुनील जमेवार (13, कौलखेड) ने कल मंगलवार की दोपहर अपने ही खेत में खुद को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कक्षा 8 वीं में पढनेवाले महज 13 वर्षीय कृष्णा जमेवार द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. वहीं नांदुरा पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है. कल देर रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पश्चात कृष्णा जमेवार के शव पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.