बुलढाणा / प्रतिनिधि दि.4 – ठेकेदार का बकाया देयक निकाल देने के लिए 50 हजार की 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सिंदखेड राजा उपविभागीय कार्यालय का ज्येष्ठ लिपिक को एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग ने रंगेहाथों पकडा. दिपक शंकरराव गोरे (42) यह आरोपी का नाम है. वह मुलत: वाशिम शहर के गणेशपेठ का निवासी है. बुलढाणा स्थित प्रचार व प्रसिध्दि ठेकेदार रहने वाले एक ने एन्टीकरप्शन ब्युरो से शिकायत की थी कि उनके शासकीय कामकाज का बकाया रहने वाला देयक वरिष्ठो को पेश कर उसे मंजूरी दिलवाने के लिए सिंदखेड राजा के एसडीओ कार्यालय के इस 42 वर्षीय लिपिक ने ठेकेदार को 1 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन इसकी शिकायत ठेकेदार ने एन्टी करप्शन ब्युरो में की जिसपर कल ट्रैप लगाकर इस लिपिक को रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकडा.