बुलढाणामुख्य समाचार

भाईजी चांडक और चैनसुख संचेती के अपहरण की साजिश

दिल्ली में 3 युवक गिरफ्तार

* बुलढाणा सहित संभाग में खलबली
* अजमेर दर्शन को जाकर खरीदी थी गन
बुलढाणा/दि.14 – छपते-छपते मिली खबर के अनुसार बुलढाणा अर्बन बैंक के सर्वेसर्वा राधेश्याम चांडक उर्फ भाईजी और भूतपूर्व भाजपा विधायक चैनसुख संचेती को किडनैप करने का प्लान का भांडाफोड हुआ हैं. यहां पहुंची खबर के अनुसार बुलढाणा के रहने वाले तीनों युवकों को दिल्ली में गुप्तचर विभाग ने दबोचा हैं. घटना की पुष्टी बुलढाणा शहर थाने के थानेदार प्रल्हाद काटकर ने की हैं. प्रारंभिक सूचनाओं में बताया गया कि, आरोपियों ने झटपट अमीर होने के चक्कर में बडे लोगों के अपहरण करने की और बदले में तगडी फिरौती वसूल करने की योजना बनाई थी. पकडे गये आरोपियों में मिर्जा आवेज बेग (21), शेख साकीब शेख अनवर (20) और उबेद खान शेर खान (20) का समावेश हैं. तीनों बुलढाणा के शेर ए अली चौक में रहने वाले हैं.
* अजमेर दर्शन को गये थे
तीनों आरोपी कुछ दिन पहले दरगाह के दर्शन हेतु अजमेर गये थे. वहां बेरोजगारी से परेशान होकर झटपट श्रीमंत बनने षडयंत्र रचा. उन्होंने बैंक लूटने के लिए एक एयर गन खरीदी. बैंक लूटने के बाद कार खरीदीने और ऑफिस बनाने का भी उनका प्लान था. फिर किसी अमीर व्यक्ति को किडनैप कर करोडों रुपए लेने की भी साजिश वे रच रहे थे. दिल्ली में आयबी पुलिस को यह आरोपी संशयित घूमते नजर आये. उन्हें पकडकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया. बुलढाणा पुलिस को दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि, आरोपियों ने पूछताछ में भाईजी चांडक और पूर्व विधायक तथा बीजेपी नेता चैनसुख संचेती को अगवा करने का प्लान बनाया था. पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की हैं. बाद में तीनों आरोपियों को छोड दिये जाने की भी खबर मिल रही हैं. बहरहाल इस घटना से बुलढाणा और पश्चित विदर्भ में खलबली मची हैं. इस बीच अमरावती मंडल द्बारा संपर्क करने पर भाईजी चांडक के करीबी ने भाईजी के सुखरुप होने की जानकारी देते हुए ऐसी घटना की पुष्टी की हैं. भाईजी को लगातार शुभचिंतकों के फोन आने की भी जानकारी हैं.

Related Articles

Back to top button