कंटेनर की दुपहिया को जबर्दस्त टक्कर, एक की मौत, एक घायल
अस्पताल का काम निपटाकर घर जाते समय हुई दुर्घटना
बुलडाणा/दि.21– तेजरफ्तार कंटेनर ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमेें एक की जगह पर ही मौत हो गई तो एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है. यह दुर्घटना बुलढाणा जिले के चिखली-मेहकर फाटे के समीप स्थित एमआईडीसी के पास 20 जुलाई को घटी.
अनिल दामोदर गवई (खैरव) यह कंटेनर की टक्कर में मरने वाले दुपहिया चालक का नाम है और दुपहिया पर सवार भिवाजी उकर्डा गवई नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. अनिल गवई व भिवाजी गवई अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 28/ एससी 1935 पर सवार होकर खैरव गांव से चिखली के अस्पताल में किसी काम के संदर्भ में गये थे, जहां से अपना काम निपटाकर वे दोनों शाम 5.30 बजे के दरमियान खैरव वापस जाने के लिए निकले. उसी दौरान एमआइडीसी परिसर स्थित होटल से कुछ दूरी पर मेहकर की ओर से आने वाले कंटेनर क्रमांक एमएच 40/ बीएल 7480 ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दुपहिया पर सवार दोनों व्यक्तियों को कंटेनर ने कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया. उसमें अनिल गवई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और भिवाजी गवई गंभीर रुप से घायल हो गया. भिवाजी पर चिखली के निजी अस्पताल में इलाज शुरु है. उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है. घटना की जानकारी मिलते ही चिखली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए चिखली ग्रामीण अस्पताल में रवाना कर कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु की है.