बुलढाणा

मौसेरे देवर ने भाभी को छेडा

भाई कहां है, पूछने के बहाने गया था घर

बुलढाणा/ दि.25- मौसेरे भाई की पत्नी पर गलत नजर रखने वाला विकृत देवर काफी बुरा फंसा. मौसेरे भाई की पत्नी को मिठा बोलकर वह पटाने का प्रयास कर रहा था. एक दिन घर पर मौसेरा भाई नहीं होने का अवसर देखकर वह रसोई घर में घुसा और भाभी के साथ अश्लिल छेडखानी कर डाली. यह घटना शेगांव के मंगलम् नगर में उजागर हुई.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मौेसेरे देवर की भाभी पर नजर थी. वह भाभी को हमेशा तुम दिखने में सुंदर हो, तुम्हारी जैसी पत्नी मिलने के लिए नशिब होना, ऐसा कहता था. कई बार उसके सौंदर्य की स्तुति करता था. देवर होने के कारण विवाहित महिला उसे गंभीरता से न लेते हुए उसे मजाक में लेकर ध्यान नहीं देती थी. परंतु देवर लगातार भाभी से नजदिकीया बनाने की कोशिश करता था. दोपहर के समय देवर विवाहित महिला के घर आया. भाभी से भैया कहां है, ऐसा पूछा. तब भाभी ने सहज ही काम पर गए, बताकर उस देवर के लिए चाय बनाने के लिए किचन में गई. परंतु गंदी नजर रखने वाला देवर घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाते हुए रसोई घर में घुसा और भाभी के साथ अश्लिल छेडखानी करने लगा. जिसपर महिला जमकर घुस्से में आयी और उसके बाद महिला ने शेगांव शहर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button