बुलढाणा/दि.25 – एक गर्भवती महिला का गलत इलाज किए जाने को लेकर की गई शिकायत के आधार पर शेगांव निवासी डॉ. प्रवीण नागरगोजे व खामगांव निवासी डॉ. गणेश महाले के खिलाफ शेगांव शहर पुलिस ने अदालत के आदेशानुसार विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.
इस मामले में शीतल विजय ढोले (25) की ओर से एड. नीलेश ढोले ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि, शीतल ढोले ने गर्भवती रहने के दौरान शेगांव के डॉ. प्रवीण नागरगोजे व खामगांव के डॉ. गणेश महाले से अपना इलाज कराया था और 19 जुलाई 2022 को डॉ. नागरगोजे के अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया. पश्चात उस बच्ची का अकोला व मुंबई के बालरोग विशेषज्ञों के पास इलाज कराने पर पता चला कि, शीतल के गर्भवती रहते समय दोनों डॉक्टरों ने उसका गलत इलाज किया. इसकी वजह से उसे 7 से 8 लाख रुपए का खर्च उठाना पडा. साथ ही भविष्य में भी ऐसा खर्च करना पडेगा, जिसके पश्चात इस गलत इलाज के लिए एड. नीलेश ढोले के जरिए शीतल ढोले ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई और अदालत के आदेश पर शेगांव पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया.