बुलढाणा
नगद 65 लाख रुपए के मामले में कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
![Crime-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/12/Crime-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
बुलढाणा/ दि. 7- अपर पुलिस अधिक्षक के दल ने फिल्मी स्टाईल में पीछा कर पकडे नगद 65 लाख रुपए के मामले में मंगलवार की देर रात शहर पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. परंतु मुख्य आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढा. कार मालिक का भी पता नहीं चल पा रहा है, ऐसी चर्चा है.
जलगांव खान्देश निवासी सरफा व्यवसायी करीब 65 लाख रुपए की रकम एक आलिशान गाडी में ले जा रहा था. इस समय अपर पुलिस अधिक्षक के दल ने कार का पीछा कर रोकने का प्रयास किया. इस दौरान अपर पुलिस अधिक्षक पथक के पुलिस काँस्टेबल गजानन आहेर के शरीर पर कार चालक ने कार चढा दी. जिसके कारण आहेर का पैर फैक्चर हो गया. इसपर पुलिस ने 65 लाख रुपए की नगद राशि के साथ आलिशान गाडी और मोबाइल ऐसे कुल 65 लाख रुपए का माल बरामद किया.