बुलढाणामुख्य समाचार

बुलढाणा जिले की ‘दाई मां’ चली गई

सैकडों प्रसूतियां कराने वाली कलाबाई की सडक हादसेे में मौत

बुलढाणा/दि.8 – अमूमन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी गर्भवती महिलाओं को प्रसूति हेतु शहरी क्षेत्र मेें स्थित अस्पतालों तक लाने के लिए काफी समस्या व दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में बुलढाणा जिले के वानखेडगांव निवासी कलाबाई तायडे नामक 65 वर्षीय महिला ने कई वर्ष पहले दाई मां की भूमिका निभाना शुरु किया और गांव में ही सैकडों महिलाओं की सुरक्षित प्रसूति करते हुए सैकडों बच्चों को इस दुनिया में सफलतापूर्वक लाया. लेकिन आज उसी कलाबाई तायडे की एक अज्ञात दुपहिया सवार द्बारा टक्कर मार दिए जाने के चलते मौत हो गई. इसकी वजह से पूरा गांव स्तब्द हो गया है.
वैद्यकीय क्षेत्र से संबंधित कोई पदवी नहीं रहने के बावजूद महिलाओं से संबंधित बीमारियों का अचूक निदान करने वाली कलाबाई निरक्षर थी. लेकिन अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने गांव की सैकडों महिलाओं की प्रसूति बडी कुशलतापूर्वक करवाई थी. ऐसे में गांव में उनका काफी सम्मान था. विगत दिनों पातुर्डा में एक अज्ञात दुपहिया चालक ने रास्ता पार कर रही कलाबाई तायडे को टक्कर मार दी. जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गई. हादसे के बाद दुपहिया चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घायल कलाबाई को शेगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button