बुलढाणा/ दि. 24- महिलाओं पर तरह-तरह से अत्याचार के बहुतेरे किस्से देखने-सुनने में आते है. किंतु बुलढाणा के खामगांव तहसील अंतर्गत भालेगांव बाजार में विवाहिता के साथ ससुराल के लोगों ने जो किया वह आपने शायद ही सुना होगा. मृत्यु के बाद इस विवाहिता पर हुए जुल्म की बात सामने आयी और हर कोई स्तब्ध रह गया. जानकारी के अनुसार ससुराल के लोगों ने बहू से अत्याचार की सीमाएं लांघकर 12 दिनों तक भूखा रखा. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. इस बारे में पिंपळकर राजा पुलिस ने ससुराल के लोगों पर गुनाह दाखिल किया है. जिसमें अमरावती में रहनेवाली ननद अमृता गावत्रे भी नामजद है.
जलगांव जामोद दुर्गा चौक के पवन रमेश नवथले ने पुलिस में दी शिकायत में बताया गया कि उसकी बहन पूनम का विवाह 5 वर्ष पहले भालेगांव बाजार के श्रीकांत प्रकाश भोरे के साथ हुआ. श्रीकांत, उनके पिता प्रकाश केशव भोरे, अलका प्रकाश भोरे और ननद अमृता रोहित गावत्रे (अमरावती) ने षडयंत्र कर उनकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित किया. इतना ही नहीं तो 10 से 12 दिन भूखा रखा. जिससे उसकी तबियत बिगड गई. अकोला में उपचार दौरान उसकी गत 3 फरवरी को मृत्यु हो गई. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.