घाटबोरी के जंगल में मिला मादा तेंदूएं का शव

बुलढाणा/दि.29– घाटबोरी के जंगल परिसर में रविवार की रात मादा तेंदूए का सडा-गला शव बरामद हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही वनविभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए जगह पर ही शव का पोस्टमार्टम किया.
मेहकर तहसील के घाटबोरी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत निंबा नियत क्षेत्र में मेलजानोरी गांव की ईक्लास जमीन पर एक तेंदूआ मृतावस्था में पडे रहने की जानकारी वनविभाग को मिली. तो वनविभाग का दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा. जहां पर एक मादा तेंदूए का शव बरामद हुआ. जिसकी मौत 4-5 दिन पहले ही हो गई थी. जिससे शव सडने लगा था. प्राथमिक साक्षों के आधार पर उक्त तेंदूए की मौत भूखमरी के चलते होने का अनुमान पशु वैद्यकीय अधिकारियों ने लगाया है. साथ ही तेंदूए के शव के सैंपलों को फॉरेंसिक लैब में भिजवा दिया गया.

Back to top button