बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.5 – शहर के जोहर नगर क्षेत्र में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग शेख शोएब शेख कलीम की 5 अगस्त 2020 में शासकीय अध्यापक विद्यालय में सफाई काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले की गहनता से जांच करने के बाद पुलिस ने 4 अगस्त को शासकीय अध्यापक महाविद्यालय के प्राचार्य सहित 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
जोहर नगर क्षेत्र में रहने वाले शेख शोएब शेख कलीम 5 अगस्त 2020 में बुलढाणा के शासकीय अध्यापक महाविद्यालय में साफसफाई कर रहा था. तभी उसे करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में बुलढाणा शहर पुलिस ने जांच पडताल कर 4 अगस्त 2021 को पुलिस हेडकाँस्टेबल माधव पेटकर की शिकायत पर बालकामगार रखने और उसकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार होने के मामले में शासकीय अध्यापक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सीमा लिंगायत, सम्यक नागरिक सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष किशोकुमार ढगे व अन्य एक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.