बुलढाणा

पेड के नीचे दबकर बच्चे की मौत

एक युवक हुआ घायल

बुलडाणा/प्रतिनिधि दि.३० – यहां से पास ही स्थित संग्रामपुर-जलगांव रोड पर चांगेफल गांव के निकट रास्ते के किनारे स्थित इमली के झाडे की एक बडी शाखा अचानक टूटकर सडक पर गिर पडी. जिसके नीचे दबकर एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. यह घटना मंगलवार की दोपहर ३.३० बजे के दरम्यान घटित हुई. इस घटना में मारे गये बच्चे की पहचान भावेश सुभाष साबे के तौर पर हुई है. वहीं इस घटना में दशरथ खंडेराव नामक युवक घायल हुआ है. इस हादसे के चलते जलगांव-संग्रामपुर मार्ग पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा और घटना की जानकारी मिलते तामगांव पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. जहां पर ग्रामीणों की सहायता से पेड की शाखा के नीचे दबे छोटे बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक इस बच्चे की मौत हो चुकी थी. पश्चात उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए वरवटबकाल स्थित ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया गया. संग्रामपुर तहसील में हाल-फिलहाल के दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

Back to top button