बुलढाणा

आईटीआई की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की मौत

खामगांव के पास बस की दुपहिया को टक्कर

बुलढाणा/दि.15  – खामगांव के आईटीआई में परीक्षा देकर गांव लौट रहे रायपुर व देउलगांव घुबे गांव के दो युवकों पर काल मौत बनकर आयी. औरंगाबाद से खामगांव की दिशा में तेज रफ्तार से जा रही बस ने रास्ते के किनारे खडे मेटाडोर को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रहे छात्रों की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चिखली से खामगांव महामार्ग पर गणेशपुर नजदीक लोखंडा फाटे के पास 13 सितंबर की शाम 7.30 बजे के करीब यह हादसा हुआ. मृत छात्रों का नाम रायपुर निवासी शुभम नारायण काकडे और देउलगांव घुबे निवासी ऋषिकेश अरुण साखरे बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुभम काकडे और ऋषिकेश साखरे दोनों खामगांव के आईटीआई कॉलेज में पढ रहे थे. इन दिनों आईटीआई पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा जारी रहने से दोनों 13 सितंबर को परीक्षा देने के लिए गए थे. परीक्षा देने के बाद दोनों दुपहिया नंबर एमएच 28/ एच8583 से चिखली मार्ग से घर लौट रहे थे. शाम 7.30 बजे के करीब लोखंडा क्षेत्र के धरणफाटे के पास औरंगाबाद से खामगांव जा रही बस क्रमांक एमएच 20/बीएल 1697 के चालक एकनाथ डोंगरे ने रास्ते किनारे भुसा भरे खडे मेटाडोर नंबर एमएच 28/ एच 9860 को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद सामने से आ रहे ऋषिकेश व शुभम की दुपहिया को भी टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस घटनास्थल पहुंची और दोनों को अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉ.तकवीर अहेमद ने उनको मृत घोषित कर दिया. मृत शुभम के चाचा लक्ष्मण काकडे की शिकायत पर बस चालक एकनाथ डोंगरे के खिलाफ हिवरखेड पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button