बुलढाणा

लिंक पर 6 रुपए ट्रान्सफर करते ही डॉ. महिला को लगा 2 लाख का चुना

पार्सल के नाम पर बनाया बेवकुफ

मलकापुर तहसील के उमाली की घटना
बुलढाणा/ दि. 4- आपका पार्सल रुका हुआ है, अगर आपको छुडाना है, मैं आपकों भेज रहा हूं, ऐसा मैसेज कर भेजी गई लिंक पर 6 रुपए ट्रान्सफर करना. बुलढाणा जिले के मलकापुर में स्थित उमाली में कार्यरत महिला स्वास्थ्य अधिकारी को महंगा पडा. देखते ही देखते उनके बैंक खाते से 2 लाख 2 हजार 950 रुपए ऑनलाइन निकाल लिये.
बुलढाणा जिलों में तीन दिनों में तीन ऑनलाइन धोखाधडी की घटनाएं उजागर हुई है. इस मामले में दी शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस ने धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है. बुलढाणा के प्रमोद महादेव वावगे की पुत्री पूजा मलकापुर तहसील के उमाली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी है. उन्होंने पढाई के लिए ऑनलाइन नोटस् ऑर्डर किये थे. इस दौरान 28 फरवरी को उन्हें अज्ञात मोबाइल क्रमांक से फोन आया. एक लिंक पर अभी 6 रुपए ट्रान्सफर किजिए, ऐसा हिंदी शब्द में ठगबाज ने कहा था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button