बुलढाणा

समृद्धि पर दो ट्रको की भिडंत में चालक की मौत, तीन घायल

बुलढाणा /दि. 12– समृद्धि महामार्ग पर गुरुवार को दो ट्रको के बीच हुई भिडंत में एक की मौत हो गई, जबकी तीन लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना नागपुर कोरिडोर चैनल नं. 313.2 पर दुसरबीड के पास घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक एमएच 04-केएफ-8740 क्रमांक के आयशर ट्रक के चालक उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर निवासी रणजीत गौतम (40) यह अपना ट्रक लेन पर चला रहे थे. जेट विमान को लगनेवाला तेल लेकर यह ट्रक जा रहा था. तब सिंदखेड राजा तहसील के दुसरबीड के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-48-सीक्यू-4828 के चालक ने अपना वाहन तेज रफ्तार से लापरवाही चलाते हुए तेल से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रणजीत गौतम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकी ट्रक में सवार मुंबई के उरण निवासी संतोष छोटुलाल हरिजन (25), महिंद्र गौतम (50) और सोनू गौतम (30) गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त आयशर चकनाचूर हो गया. दोनों वाहन समृद्धि महामार्ग के बीच में रहने से कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया था.

* कार और ट्रक में भिडंत, दो घायल
समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिल जारी है. गुरुवार को मुंबई कारीडोर के चैनल नं. 301 के पास ट्रक और कार के बीच जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में प्रवीण साजनकर (45) और संजय जहागिरदार (50) गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

Back to top button