बुलढाणा

समलैंगिक संबंधों के चलते अधेड की हत्या

युवक ने संबंध रखकर बनाया वीडियो

* पैसे नहीं देने पर दोस्तों के साथ उतारा मौत के घाट
* 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे
बुलडाणा/दि.18– विगत माह बुलडाणा शहर के मंदिर कमान के पास स्थित खेत में श्रीराम पांडूरंग शेलके नामक एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल अवस्था में पडा मिला था. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए पहले बुलडाणा व बाद में औरंगाबाद के अस्पताल में भरती कराया था. किंतु 3 अप्रैल को इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गई थी. पश्चात मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि, कक्ष सेवक के तौर पर काम करनेवाले इस 47 वर्षीय व्यक्ति की हत्या समलैंगिक संबंधों के चलते की गई थी और जिस युवक ने इस अधेड व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध रखे थे, उसी ने अपने समलैंगिक संबंधों की वीडियोग्राफी करते हुए श्रीराम शेलके से पैसों की मांग की थी और श्रीराम शेलके द्वारा पैसे देने से मना करने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए उसे लहुलुहान अवस्था में मंदिर कमान के पास स्थित खेत में लाकर फेंक दिया था.
पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि, मृतक श्रीराम शेलके जालना जिले की भोकरदन तहसील अंतर्गत पींपलगांव रेणुकाई में कक्ष सेवक के तौर पर काम करता था और विगत दिनों उसकी आनंद गवई नामक युवक के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. पश्चात दोनों ने एक-दूसरे को अपने मोबाईल नंबर भी दिये थे और दोनों ही वॉटसऍप के जरिये एक-दूसरे को समलैंगिक संदेश, फोटो व वीडियो भेजा करते थे. साथ ही दोनों एक-दूसरे से मिलने को भी आतूर थे. जिसके उपरांत 29 मार्च 2022 को आनंद ने श्रीराम को मिलने के लिए बुलडाणा बुलाया और दोनों की खामगांव रोड पर कोठारी शोरूम के पास मुलाकात हुई. उस दिन आनंद के मित्र शाश्वत के घर पर कोई नहीं था और घर की चाबी आनंद के पास थी. ऐसे में श्रीराम को लेकर आनंद अपने मित्र शाश्वत के घर पहुंचा. जहां पर दोनोें ने समलैंगिक संबंध स्थापित किये. इसी दौरान आनंद के मित्र आदेश राठोड और शाश्वत खंदायता ने घर के पिछले दरवाजे से चोरी-छिपे घर के भीतर प्रवेश किया तथा आनंद व श्रीराम के बीच चल रहे समलैंगिक संबंध की अपने मोबाईल से वीडिओ क्लिप बनाई. पश्चात यह वीडियो क्लिप श्रीराम शेलके को बताते हुए उसे वायरल नहीं करने के लिए उससे पैसों की मांग की. इस समय जैसे ही श्रीराम शेलके ने पैसे देने से इन्कार किया, वैसे ही आदेश व शाश्वत ने अपने चेतन वावरे, संतोष शर्मा, दीक्षांत नवघरे व कूंदन बेंडवाल को भी वहां बुलाया और सभी ने मिलकर श्रीराम के साथ जमकर मारपीट की. जिसके चलते श्रीराम लहुलुहान होकर बेहोश हो गया. इसके बाद सभी ने बेहोश पडे श्रीराम को शाश्वत के चारपहिया वाहन में डालकर अपरान्ह 4.30 बजे के आसपास मलकापुर मार्ग पर बालाजी मंदिर कमान के पास खाली पडे खेत में लाकर डाल दिया. साथ ही श्रीराम की मोटर साईकिल भी वहां लाकर खडी कर दी और सभी मौके से भाग गये. पश्चात रात 10.30 बजे के आसपास वहां से गुजरनेवाले लोगों ने खेत में एक घायल व्यक्ति पडा रहने की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने श्रीराम को इलाज हेतु अस्पताल में भरती कराया. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. किंतु इस मामले की जांच में साईबर पुलिस ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कॉल डिटेल व वॉटसऍप संदेशों के जरिये इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Related Articles

Back to top button