आयशर व ट्रैवल बस में टक्कर, चार की मौत

मलकापुर में भीषण हादसा

बुलढाणा/दि.30- मलकापुर के पास आज सवेरे हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार मिला है. विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. प्राथमिक खबर के अनुसार राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 मुक्ताई नगर मार्ग पर जग्गू मामा ढाबे के पास यह दुर्घटना हुई. आयशर ट्रक और ट्रैवल बस आमने-सामने से भिड गए. चार लोगों की ऑनस्पॉट जान चली गई. मलकापुर पुलिस मौके की ओर दौडी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही शुरु थी.

Back to top button