बुलढाणा

खंडाला में पशुधन की मृत्यु का प्रमाण बढा

9 गोवंश सहित एक बछडे की मौत

* पशुपालक चिंता में, पशुसंवर्धन विभाग अनभिज्ञ
मेहकर/दि.18– तहसील के खंडाला गांव में 9 गोवंश और एक बछडे की अचानक मौत हो जाने से पशुपालकों में भय व्याप्त हो रहा है. 10 पशुओं की मृत्यु की वजह क्या है? इस बात से पशुसंवर्धन विभाग भी अनभिज्ञ है. मेहकर तहसील में 98 ग्रामपंचायत व 139 गांव है. इन सभी गांव में पशुसंवर्धन विभाग के 22 डॉक्टर कार्यरत है. यह सभी डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्र में नहीं जाने से यहां के किसान पशुधन के स्वास्थ्य की जांच नहीं करा पाते. अकेले खंडाला गांव में अब तक 9 गोवंश, एक बछडा ऐसे कुल 10 पशुओं की मृत्यु हुई है. खंडाला गांव के सरपंच रतन मानगले ने उनके गांव में कार्यरत पशुसंवर्धन विभाग के डॉ.प्रभाकर हरणे से कई बार संपर्क कर पशुओं की बीमारी के बारे में अवगत कराने का प्रयास किया. किंतु उन्होंने टालमटोल के जवाब दिए.

गांव के कई पशुपालकों के पशुधन की मृत्यु होने से उनका भारी नुकसान हुआ है. संबंधित डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी पशुओं को पशुधन विकास अधिकारी आनंदा आस्वार के सुपूर्द करेंगे.
– रतन मानघाले, सरपंच,
खंडाला देवी

* जांच कर जल्द ही करेंगे कार्रवाई
संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटीस भेजा गया है. इस संदर्भ में जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
– आनंद आस्वार, पशुसंवध्रन अधिकारी,
मेहकर

Related Articles

Back to top button