* नागपुर की महिला के खिलाफ अपराध दर्ज
बुलढाणा/ दि.20 – भूखंड मालिक की जगह मिलते-जुलते नाम रहने वाली महिला को खडा कर भूखंड बेचने का मामला शेगांव स्थित दुय्यम निबंधक कार्यालय में उजागर हुआ. इस मामले में मूल मालिक महिला दुय्यम निबंधक कार्यालय में पहुंची, महिला की शिकायत पर नकली नाम से खडी हुई नागपुर की महिला के खिलाफ दुय्यम निबंधक ने शहर पुलिस थाने मेेंं धोखाधडी का अपराध दर्ज करवाया.
दुय्यम निबंधक कार्यालय के दुय्यम निबंधक विनय जगन्नाथ सूर्यवंशी (49) ने शेगांव शहर पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसमें 3 दिसंबर 2021 को उनके कार्यालय में खेत सर्वे नंबर 376/1 के प्लॉट क्रमांक 46 क्षेत्रफल 152.50 चौरस मीटर इस भूखंड का रजिस्ट्रेशन कराया गया. उस समय खरीदी कराने वाले अंकुश भगवानराव जाधव और बेचने वाली सुरेखा विठ्ठल धामोडे कार्यालय में आयी थी. उस समय सुरखा धामोडे ने प्रस्तुत किये आधार कार्ड, पैन कार्ड, दुय्यम निबंधक के रुप में सूर्यवंशी ने जांचे. उसकी झेरॉक्स सत्यापित कराई. सुरेखा धामोडे को दो गवाहों ने पहचानने की बात बताई. यह लेनदेन पंजीकृत किया गया . इस बारे में अखबार में नकली महिला ने प्लाट मालिक बनकर प्लाट बेचा, ऐसी खबर प्रकाशित होने पर मूल मालिक रहने वाली सुरेखा विठ्ठल धामोडे का विवाह के बाद का नाम सुरेखा अशोक हागे (येरली, तहसील नांदुरा) यह दुय्यम निबंधक कार्यालय में उपस्थित हुई. उन्होंने सभी दस्तावेज पेश किये. उन्होंने अपना मालिकाना अधिकार होने के कारण दावा करते हुए शिकायत दी. इसके आधार पर दुय्यम निबंधक सूर्यवंशी ने शहर पुलिस थाने में 17 जून को समान नाम रहने वाली नकली महिला सुरेखा विठ्ठल धामोडे (परवरपुरा, इतवारी, नागपुर) के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.