बुलढाणा/दि.13- आगामी 29 जून को आषाढ़ी एकादशी उपलक्ष्य राज्य परिवहन निगम ने विभिन्न डिपो से सैकड़ों बसों का पंढरपुर वारी हेतु नियोजन किया है. अमरावती डेपो से लगभग 100 बसेस पंढरी की फेरी करेगी. बुलढाणा जिले में 230 बसेस का नियोजन विभिन्न डेपो से किया गया है. ऐसी जानकारी यातायात कंट्रोलर ने दी. उन्होंने बताया कि किसी भी डेपो से 40 यात्रियों का किराया देकर विशेष बस रवाना की जा सकती है. श्रद्धालु चाहे तो अपने समूह बनाकर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. विदर्भ से अमूमन 700-800 रुपए और महिलाओं को आधी टिकट पर पंढरी की वारी करने का अवसर मिल रहा है.
जिले से हजारों वारकरी पंढरी जाएंगे. विठ्ठल दर्शन की आंस लेकर जा रहे वारकरियों हेतु आषाढ़ी यात्रा के लिए एसटी निगम ने बुलढाणा डेपो से 46,चिखली से 30, खामगांव से 43, मेहकर से 38, मलकापुर से 30, जलगांव जामोद से 30, शेगांव से 14 बसों का नियोजन किया है. ऐसे ही 27 जून को माऊली का रिंगण समारोह देखने भी लाखों वारकरी उमड़ते हैं. इसके लिए भी बसों का पर्याप्त प्रबंध रहने का दावा एसटी निगम ने किया है. 25 जून से 4 जुलाई दौरान पंढरपुर आषाढ़ी वारी के लिए खास इंतजाम एसटी निगम कर रहा है.