बुलढाणामुख्य समाचार

किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बुलढाणा/दि.02– समिपस्थ जलगांव जामोद तहसील अंतर्गत पलसीसुपो गांव में रहनेवाले भारत श्यामराव कोकाटे (37) ने फत्तेपुर रोड के पास स्थित खेत में पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भारत कोकाटे विगत 30 अप्रैल की शाम मोटर साईकिल लेकर अपने घर से बाहर निकले थे. जो रात में वापिस नहीं लौटे, तो परिजनो ने उनकी तलाश करनी शुरु की. साथ ही पुलिस को भी सुचित किया गया. पश्चात 1 मई को रात 8 बजे के आसपास भारत कोकाटे का शव फत्तेपुर रोड के एक खेत में पेड के सहारे फांसी पर लटका नजर आया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. भारत कोकाटे द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाई है.

Back to top button