बुलढाणा

बैलगाडी समेत किसान दम्पति बाढ में बहे

पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल

* बुलढाणा जिले के वडगांव स्थित मोहाडी नदी की घटना
बुलढाणा/ दि.28 – बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद तहसील स्थित वडगांव के मोहाडी नदी में आयी बाढ में बैलगाडी समेत किसान दम्पति बह गए. इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रुप से घायल हो गया है. यह घटना शाम के वक्त घटी.
बुलढाणा जिले में मुसलाधार बारिश शुरु रहने के कारण मौजा वडगांव गड स्थित मोहाडी नदी में बाढ आ गई. पानी से बैलगाडी व्दारा राह निकालते समय किसान काशिनाथ गोविंदा सोनोने व उनकी पत्नी इंदुबाई काशिराम सोनोने दोनों बैलगाडी के साथ बाढ के पानी के तेज बहाव में बह गए. घटना की जानकारी मिलते ही आपत्ति व्यवस्थापन विभाग समेत गांववासियों ने खोज अभियान चलाया. वडगांव गड हासनपुर के लोगों को काशिराम सोनोने व एक बैल गंभीर घायल अवस्था में दिखाई दिया. जबकि इंदुबाई सोनोने व दूसरा बैल मोहिदेपुर-इस्लामपुर मार्ग पर पानी में मृतावस्था में दिखाई दिये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Back to top button