बुलडाणा/दि.20-प्राकृतिक खेती दिनोंदिन रासायनिक व हानिकारक कीटनाशकों के ज्यादा प्रयोग के कारण नुकसान दायक साबित हो रही है. रासायनिक खाद के ज्यादा प्रयोग से फसल उत्पादन घट रहा है. मानव जीवन को बचाने के लिए तथा फसल उत्पादन में गिरावट को रोकने के लिए नवभारत फर्टीलायझर के कृषी प्रतिनिधी विशाल साठे ने ग्राम टाकली के किसानों को मार्गदर्शन किया. बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील में आनेवाले टाकली गांव के किसानों को विशाल साठे ने जैविक व सेंद्रिय खेती के बारे में जानकारी दी. खरीफ सीजन की फसल के लिए प्रथम जैविक औषधि का उपयोग किया जाए. जिससे रसशोषक कीट का प्रकोप नहीं होगा. इसी प्रकार रासायनिक खाद का अधिक उपयोग कम कर जैविक खाद का प्रयोग बढाने पर जमिन के मित्र कीटों की संख्या बढत है. और जमीन में हवा पर्याप्त मिलने से फसल उत्पादन भी बढता है. इस समय विशाल साठे ने खरीफ फसल कपास और सोयाबीन के बारे में मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में गांव के किसान निखंत ढगे, राजेश बाठे, सुरेश दबेराव, रामेश्वर सहिरेशे सहित अन्य किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.