बुलढाणा

महिला की आत्महत्या, पति व बेटा नामजद

बुलढाणा/दि.18– संग्रामपुर तहसील के पातुर्डा बु. में अनिता संतोष बावस्कर व्दारा गत शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के प्रकरण में पुलिस ने पति और बेटे के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है. आरोपी संतोष और उसके पुत्र कार्तिक पर दफा 306, 34 का केस दर्ज कर तामगांव पुलिस आगे तहकीकात कर रही है. मृतका के पिता शंकर गौरकार (वडनेर गंगाई, जि. दर्यापुर अमरावती) की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है. शिकायत में कहा है कि पति हमेशा संशय करता था, तो बेटा कार्तिक सदैव पैसे मांगता. इसलिए तंग आकर अनीता ने खुदकुशी कर ली.

Back to top button