बुलढाणा

खेत के विवाद पर मारपीट

बुलढाणा/दि.28 – तहसील के टाकरखेडा परिसर में एक व्यक्ति को 5 लोगों ने मिलकर अश्लिल गालियां देते हुए जमकर पीटा. इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ 25 जनवरी को देउलराजा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पार्वतीबाई कांतिलाल डोंगरे (40) की टाकरखेडा परिसर में जमीन है. वहां आरोपी गुलाब रामचंद्र डोंगरे, अमोल गुलाब डोंगरे, दुर्गाबाई रामचंद्र डोंगरे, कमलाबाई गुलाब डोंगरे, कोकिला सुनील डोंगरे यह शिकायतकर्ता के रिश्तेदार है. उनके खेत में पांचों आरोपियों ने मिलकर विवाद करते हुए जमकर पीटा था.

Back to top button