बुलढाणामुख्य समाचार

बुलढाणा में आग, वृद्ध गंभीर जख्मी

विधायक गायकवाड कूदे आग बुझाने

बुलढाणा/दि.2 – स्थानीय सोलंके लेआउट में गत रात एक मकान को भीषण आग लगी. तुरंत दमकल मौके पर पहुंची. दुर्घटना में एक बुजुर्ग बुरी तरह हताहत होने का समाचार है. उसी प्रकार बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड ने दमकल का पाइप हाथ में लेकर आग बुझाने का प्रयत्न किया.
सोलंके लेआउट में गजानन अंबादास बांबल सहपरिवार रहते हैं. वे विवाह निमित्त बाहरगांव गए थे. घर पर पिता सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक अंबादास बांबल थे. रात 10 बजे कूडे के टीन शेड में अचानक आग लगी. दो दुपहिया जल गई और उनकी ईंधन टंकियां फूट गई. जिससे आग ने विकराल रुप ले लिया. आसपाडोस के लोग दौड पडे. गंभीर रुप से झुलसे अंबादास बांबल को जान जोखिम में डालकर बचाया गया. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस बीच एक विवाह समारोह से लौट रहे विधायक गायकवाड को आग की घटना की खबर मिली. वे पालिका दमकल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दमकल कर्मियों का हाथ बंटाया. रात 11 बजे आग पर नियंत्रण मिल पाया. बांबल परिवार का काफी नुकसान इस घटना में हो गया.

 

Back to top button