बुलढाणा-दि.28 खामगांव के साप्ताहिक बाजार में देर रात के समय सब्जी की दुकानों और गोदाम में भीषण आग लगी. इस हादसे में बाजार की 9 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बाजार में आग लगने की बात समझ में आते ही परिसरवासियों ने खामगांव के दमकल दल को फोन कर बुलाया. साथ ही शेगांव के दमकल दल की भी सहायता ली गई.
शहर के बीच बस्ती में साप्ताहिक बाजार है. इस बाजार में सब्जियां भंडारण करने के लिए गोदाम है. इनमें से 9 दुकानों में भीषण आग लगी. पटाखे फोडते समय चिंगारियां उडने के कारण आग लगने की चर्चा परिसर में की जा रही है. खबर मिलते ही खामगांव दमकल दल के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे. मगर आग का रौद्ररूप देखते हुए शेगांव के दमकल दल को भी मौके पर बुलाया. रात 1 बजे लगी आग आज शुक्रवार तडके तक बुझाने का प्रयास किया गया. इस आग में एक के बाद एक 9 दुकानें जलकर खाक होने से गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है. आग के कारण उठने वाला भयंकर धुआं खामगांव शहर व परिसर में फैल गया. आग के कारण परिसरवासियों में दहशत का माहौल निर्माण हुआ था.