अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

पूर्व जिलाधिकारी रवींद्र जाधव का निधन

प्रतिभाताई पाटिल के निजी सहायक भी रहे

बुलढाणा/जलगांव/दि.9 – अमरावती के जिलाधिकारी रहने के साथ ही प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल के निजी सहायक रहे आईएएस अधिकारी रवींद्रसिंह जालमसिंह जाधव का मंगलवार तडके पैतृकगांव टाकरखेड जि. बुलढाणा में हृदयाघात से निधन हो गया. यह जानकारी प्रा. अंबादास मोहिते व मित्र परिवार ने दी. उन्होंने बताया कि, रवींद्र जाधव का अंतिम संस्कार मंगलवार 9 जुलाई की शाम जलगांव में किया जा रहा है. अंतिम यात्रा जलगांव के राम नगर, न्यू भगवान नगर, अंबिका हाउसिंग सोसायटी स्थित जाधव निवास ‘तेजोमय’ से ठीक 6 बजे निकाली जाएगी.
रवींद्र जाधव बडे ही मिलनसार किंतु अपने कर्तव्य के प्रति सजग अधिकारी के रुप में परिचय रखते हैं. अमरावती में जिलाधिकारी रहने के साथ ही उन्होंने सूचना आयुक्त के रुप में भी सेवाएं दी. उनके कार्यकाल में अमरावती में अनेक प्रोजेक्ट को गति मिली थी. कोर्ट इमारत सहित अन्य भवन उन्हीं के कार्यकाल में साकार हुए. राष्ट्रपति भवन में प्रतिभाताई पाटिल के निजी सहायक के रुप में भी उन्होंने काफी काम किया.

Related Articles

Back to top button