बुलढाणा

चार पिस्टल सहित जिंदा कारतूस जब्त, चार गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की सीमा पर बुलढाणा जिले के सोनाला पुलिस की कार्रवाई

बुलढाणा/दि.19– बुलढाणा और मध्यप्रदेश राज्य की सीमा पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चार पिस्टल, जिंदा कारतूस जब्त किए गए. इस प्रकरण में परप्रांतीय चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोकसभा चुनाव की धूमधाम में अवैध शस्त्रों की तस्करी बढ गई है. पुलिस चुनाव निमित्त व्यस्त रहने से यह गोरखधंधा बढ गया है. यह कार्रवाई जिले के सोनाला पुलिस दल द्वारा की गई.

जानकारी के मुताबिक पकडे गए आरोपियों के नाम बर्‍हाणपुर जिले के पाचोरी ग्राम निवासी भारसिंग खिराडेव, हिरचंद गुमानदेव उचवार, बालाघाट निवासी आकाश मुरलीधर मेश्राम और आमगांव निवासी संदीप डोंगरे है. बताया जाता है कि, लोकसभा चुनाव जारी रहते सभी जिलो के सीमावर्ती क्षेत्र में चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही है. बुलढाणा जिले के मध्यप्रदेश की सीमा पर भी यह अभियान हर दिन शुरु है. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि, परप्रांतीय कुछ युवक अवैध शस्त्रो की बिक्री करने के फिराक में है. जाल बिछाकर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तब उनके पास से चार पिस्टल, मैगजीन सहित 17 जिंदा कारतूस, दुपहिया वाहन, मोबाईल सहित कुल 2 लाख 17 हजार रुपए का माल बरामद हुआ. आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने के मार्गदर्शन में थानेदार चंद्रकांत पाटिल, जवान विनोद शिंबरे, विशाल गवई, मोईनुद्दीन सैयद, राहुल पवार, गणेश मोरखडे ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button