बुलढाणा

पेपर लिक करनेवाले चारों शिक्षक निलंबित

पूरे राज्य में गूंजा सिंधखेड राजा तहसील का मामला

एक और गिरफ्तार, आरोपियों की संख्या 8 पर पहुंची
बुलढाणा/ दि. 10- पूरे राज्य में गूंजनेवाले सिंधखेड राजा तहसील के 12वीं बोर्ड का पेपर लिक होने के मामले में पुलिस कस्टडी में रहनेवाले चारों शिक्षकों को शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) प्रकाश मुकुंद ने एक आदेश जारी कर निलंबित कर दिया. इस बीच विशेष जांच दल ने और एक आरोपी को साखरखेर्डा पुलिस थाना क्षेत्र के शेंदुरजन से गिरफ्तार किया. अब इस मामले में आरोपियों की संख्या 8 पर जा पहुंची है.
पिछले सप्ताह घटित कक्षा 12 वीं बोर्ड के पेपर लिक के मामले में साखरखेर्डा पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपियों को देउलगांव राजा अदालत ने आज 10 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए थे. पुलिस कस्टडी में रहनेवाले गजानन आडे, गोपाल शिंगणे, अ. अकील अ. मुनाफ व अंकुश चव्हाण इन चार शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश बुलढाणा शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रकाश मुकुंद ने आज जारी किए. निलंबित किए गये 4 शिक्षकों में से गजानन आडे और गोपाल शिंगणे दोनों खुद की शिक्षा संस्था में कार्यरत थे. अ. अकील लोणार के जाकीर हुसैन उर्दू हाईस्कूल का प्राचार्य था. अंकुश चव्हाण सेंट्रल पब्लिक स्कूल एंड जुनियर कॉलेज में शिक्षक था. शिक्षा विभाग व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. शिक्षकों के निलंबन से जिले के शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की तहकीकात के लिए एक विशेष दल का गठन किया. उस दल ने शाम के वक्त एक और आरोपी दानिश खां फिरोज खां पठान (21 शेंदुर्जन) को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपियों की संख्या 8 पर जा पहुंची है.

Back to top button