* सेना शिंदे गट से भरा परचा
बुलढाणा/दि.28– बारामती में विजय शिवतारे, अमरावती में आनंदराव अडसूल और बच्चू कडू ने महायुति के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूध्द बयानबाजी जारी रखी. इसी बीच विधायक संजय गायकवाड ने बुलढाणा सीट से नामांकन के दो सेट प्रस्तुत कर दिए. उन्होंने एक सेट शिवसेना शिंदे गट प्रत्याशी और एक निर्दलीय के रूप में दाखिल किया है. इस बीच समाचार है कि सीएम शिंदे ने आनंदराव अडसूल से बात कर उन्हें समझाने का प्रयत्न किया है. बुलढाणा से वर्तमान सांसद, शिवसेना के प्रतापराव जाधव है. जाधव पुन: चुनाव लडने के इच्छुक है. इस बीच गायकवाड ने नामांकन के पहले ही दिन परचा दाखिल कर अपने इरादे बताए हैं. बुलढाणा के विधायक गायकवाड का मंत्री पद की लिस्ट में भी नाम नहीं आया था. गत डेढ वर्ष से उन्हें आश्वासन दिया जा रहा. गायकवाड की उम्मीदवारी से स्वयं मुख्यमंत्री शिंदे दिक्कत में आ सकते हैं.
* अकोला से नामांकन नहीं
संभाग की अकोला सीट से पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि कई लोग 100 रूपए का नामांकन पत्र खरीद कर ले गये.