* बुलढाणा के संग्रामपुर तहसील की घटना
* पुलिस के पहुंचने से बडा अनर्थ टला
* ईद की नमाज पढने जाते समय हुआ विवाद
बुलढाणा/ दि.3– सोनाला पुलिस थाना क्षेत्र व्दारा मुस्लिम बांधवों को शांति का आह्वान किया गया था. ऐसे में संग्रामपुर तहसील के बावनवीर स्थित टुनकी मेन रोड ईदगाह परिसर में आज सुबह 7.30 बजे ईद की नमाज पढने जाते समय पुराने विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने जा भीडे. इस हमले में एक 27 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. ऐन मोैके पर सोनाला के थानेदार श्रीधर गुट्टे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिससे बडा अनर्थ टला.
जानकारी के अनुसार संग्रामपुर तहसील के बावनवीर स्थित ईदगाह में मुस्लिम बांधव ईद की नमाज अदा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान ईदगाह परिसर में पुराने विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए. एक दूसरे को गालियां देते हुए एक दूसरों पर टूट पडे. दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे को बेदम पीटा. दोनों गुट के बीच पुराने विवाद को लेकर खुन्नस थी. अचानक दो समूह के बीच हुए हमले के कारण ईदगाह परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई. घटना की खबर लगते ही सोनाला पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीधर गुट्टे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों समूह के लोगों को अलग कर स्थिति पर काबु पाया. जिससे बडा अनर्थ टला. पुलिस ने गंभीर रुप से घायल हुए 27 वर्षीय युवक को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. वहीं हमले में शामिल कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.