बुलढाणामहाराष्ट्र

सोने के सिक्के दिखाकर बेचे फर्जी

जनुना शिवार ग्राम की घटना

खामगांव/दि. 25– रिश्तेदार की शादी में आए एक 30 वर्षीय युवक को सोने के सिक्के देने के बहाने आधा किलो नकली सिक्के देकर जालसाजी की. यह घटना शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के जनुना शिवार में शनिवार को घटित हुई. इस प्रकरण में युवक की शिकायत पर शिवाजीनगर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक रत्नागिरी निवासी आकाश नारायण श्रीनाथ नामक युवक रिश्तेदार की शादी के लिए 20 दिसंबर को खामगांव आया था. वह खामगांव के बस डिपो पर खडा था तब एक युवक ने उससे संपर्क कर कम पैसों में सोने के सिक्के देने का प्रलोभन दिया और एक असली सिक्का उसे बताया. युवक व्दारा बताया गया सिक्का असली रहने का पता चलने के बाद अन्य सिक्के देने का भी सौदा हुआ. उस समय नाम, गांव और पता पूछने के बाद आरोपी ने श्रीनाथ के मोबाइल पर 22 दिसंबर को संपर्क किया. व्यवहार के लिए आकाश श्रीनाथ को उंद्री गांव मिलने बुलाया. लेकिन आकाश ने वहां आने से इंकार किया तब खामगांव के पास जलका तेली रोड पर मिलना तय हुआ. आरोपी युवक ने आकाश को दिखाए सोने के सिक्के वापस लिए और उसके पास की सफेद प्लास्टिक थैली में पीले रंग के आधा किलो धातू के सिक्के आकाश को थमा दिए. सिक्कों की जांच कर संबंधित युवक ने आकाश से पैसों की मांग की. उस समय सिक्के खामगांव पहुंचकर जांच करने का निश्चित हुआ. तब आरोपी घटनास्थल से चला गया. खामगांव पहुंचकर उन सिक्कों की जांच करने पर वह सिक्के नकली पाए जाने पर आकाश ने उसी नंबर पर संबंधित युवक से संपर्क कर एडवांस के रुप में दिए पैसे वापस लौटाने की मांग की लेकिन बाद में उस युवक का मोबाइल नॉट रिचेबल था. इस कारण अपने साथ जालसाजी होने का आकाश को पता चला. शिकायत के आधार पर शिवाजीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button