बुलढाणामुख्य समाचार

हाईवे पर सोने के दानों की बारिश!

मणियों को उठाने के लिए उमडी भीड

* यातायात हुआ अवरूध्द
* मामला समझ में आते ही सभी की छूटी हंसी
बुलडाणा/दि.12- इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये किसी भी तरह की अफवाह को बडे आसानी के साथ फैलाया जा सकता है और असलियत सामने आने के बाद हर कोई अपना माथा पीट लेता है. ऐसा ही एक मामला बुलडाणा जिले में सामने आया है, जब डोणगांव से होकर गुजरनेवाले औरंगाबाद-नागपुर राज्य महामार्ग पर सोसायटी कॉम्प्लेक्स से मादनी फाटा परिसर में रास्ते के किनारे सोने के ढेर सारे दाने पडे रहने की खबर आग की तरह फैली. पश्चात इन सोने के मणियों को उठाने हेतु परिसर में कुछ ऐसी भीड हुई कि, कुछ समय तक यातायात को भी रोकना पडा. इस समय हर कोई रास्ते के किनारे पडे रहनेवाले मणियों को खोजने और उठाने की जद्दोजहर में दिखाई दिया. साथ ही इस परिसर के दुकानदारों सहित यहां से गुजरनेवाले दुपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों ने मुठ्ठी भर-भरकर सोने के मणि उठाये. लेकिन जैसे ही कुछ लोगों ने इन मणियों को फोडकर देखा, तो इन मणियों के टुकडे-टुकडे हो गये, यानी ये सोने से बने मणि नहीं थे, बल्कि किसी अन्य वस्तु से बने मणी थे, जो स्वर्ण मणी की तरह दिखाई दे रहे थे. ऐसे में इन स्वर्णमणियों को इकठ्ठा करने की जद्दोजहद करनेवाले सभी लोगों की हंसी छूट गई और खुद को ठगा हुआ महसूस कहते हुए सभी लोग इन कथित स्वर्णमणियों को वहीं पर फेंक कर अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ गये.

Related Articles

Back to top button