बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

सरकारी शाला की छात्राओं ने शुरु किया अन्न त्याग आंदोलन

शाला में पढाने हेतु शिक्षक उपलब्ध कराने की उठाई मांग

बुलढाणा/दि.6 – शेगांव स्थित सरकारी निवासी शाला में कक्षा 9 वीं व 10 वीं के लिए केवल एक ही शिक्षक रहने के चलते इसका सीधा असर पढाई-लिखाई पर हो रहा है. ऐसे में शाला में पढने वाली छात्राओं ने शिक्षक उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सीधे अन्न त्याग आंदोलन करना शुरु कर दिया है. जिसके चलते समाज कल्याण विभाग सहित बुलढाणा जिला प्रशासन में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण विभाग अंतर्गत शेगांव में लडकियों के लिए सरकारी पिछडा वर्गीय निवासी शाला है. जहां पर कक्षा 9 वीं व 10 वीं की कक्षाएं भी चलती है. इन दोनों कक्षाओं में सभी विषयों के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों का रहना आवश्यक है. लेकिन इन दोनों कक्षाओं के लिए केवल एक ही शिक्षक उपलब्ध है. जिसकी वजह से छात्राओं का पढाई-लिखाई को लेकर नुकसान हो रहा है. इस संदर्भ में कई बार मांग व निवेदन करने के बावजूद शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के चलते अंतत: शाला की छात्राओं में अपनी शाला में ही अन्न त्याग आंदोलन करना शुरु किया है और शिक्षक उपलब्ध होने तक आंदोलन जारी रखने की बात भी कहीं है.

Related Articles

Back to top button