बुलढाणा

ग्रापं की हार बर्दाश्त नहीं हुई, पराजित उम्मीदवारों के बीच मारपीट

बुलढाणा जिले के येलगांव ग्रापं की घटना

बुलढाणा/ दि.21 – केवल 9 वोटों से पराजित होने के बाद उम्मीदवारों के रिश्तेदारों ने विजयी उम्मीदवार के रिश्तेदारों के साथ मारपीट की रहने की घटना बुलढाणा जिले के येलगांव में घटी. येलगांव ग्रामपंचायत चुनाव में सरपंच पद के उम्मीदवार दादा लवकर केवल 9 वोटों से निर्वाचित हुए. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद यह संघर्ष हुआ.
चुनाव कहा कि, हार-जीत होती रहती है. बुलढाणा जिले के येलगांव ग्रामपंचायत से सरपंच उम्मीदवार दादा लवकर मैदान में थे. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मंगलवार को चुनाव नतीजे घोषित होने पर दादा लवकर 9 वोटों से निर्वाचित हुए. यह नतीजे घोषित होने के बाद दादा लवकर के पैनल के उम्मीदवार सचिन गडाख के भाई पंजाबराव गडाख को पराजित उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं ने मतगणना कक्ष के बाहर मारपीट की. पुलिस व्दारा बल प्रयोग किये जाने से भीड तितर-बितर हो गई. अन्यथा दोनों गुटों में कडा संघर्ष होने की संभावना थी. मतगणना के बाद दादा लवकर को विजयी घोषित किया गया था, लेकिन प्रतिव्दंदी गुट ने फिर से मतगणना करने की मांग की. इस कारण फिर से मतगणना हुई. उसके बाद भी लवकर को 9 वोटों से निर्वाचित घोषित किया गया. इस कारण पराजित उम्मीदवार के समर्थक संतप्त हो गए. विजयी सरपंच दादा लवकर के समर्थक पंजाबराव गडाख को पराजित उम्मीदवार अशोक गडाख के भांजे ने बैंक चौराहे पर वाहन रोककर बेदम मारपीट की. इस मारपीट के बाद दोनों गुटों में तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया है. संघर्ष होने की संभावना के पूर्व पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया और इकट्ठा भीड को खदेड दिया गया. पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए दादा लवकर अपने सैकडों समर्थकों के साथ पहुंच गए थे.

Related Articles

Back to top button