खामगांव/ दि. 7– उधारी के पैसो के विवाद पर हुए गोलीबार में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह सनसनीखेज घटना गुरुवार को दोपहर 1 बजे के दौरान रोहना-निमकोहला मार्ग पर एक बेडे पर हुई. इस घटना के कारण खामगांव तहसील में खलबली मच गई है. खामगांव पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गई थी.
जानकारी के मुताबिक खामगांव तहसील के रोहना -निमकोहला मार्ग पर पारधी बेडा है. इश बेडे पर एक परिवार को बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील के पेनसावंगी निवासी राजु सोनू भोसले ने 10 से 12 वर्ष पूर्व तीन लाख रुपए उधार दिए थे. उधारी के पैसे लेने के लिए राजु भोसले और उसकी पत्नी अनिता भोसले गुरुवार को रोहना गांव पहुंचे. पश्चात पारधी बेडे पर गए. उस समय उनमें पैसो को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के चलते उनमें मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट के दौरान छर्रे की बंदूक का इस्तेमाल होने से एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. मृतक और जख्मी को खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. आरोपी घटनास्थल से फरार बताया जाता है. इस घटना राजु सोनू भोसले की मृत्यु हो गई तथा शांताबाई प्रकाश पवार (65) और विलास प्रकाश पवार (45) नामक महिला-पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गए.