बुलढाणा

दो हजार की रिश्वत लेते मुख्याध्यापक गिरफ्तार

खामगांव तहसील के आवार में एसीबी की कार्रवाई

* सूचना अधिकार के तहत जानकारी के लिए मांगे थे रुपए
बुलढाणा/ दि.26 – स्कूल के शिक्षकों से संबंधित जानकारी छिपाने के लिए सूचना अधिकार की जानकारी देने हेतु 2 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए एक मुख्याध्यापक को एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह छापा खामगांव तहसील के आवार में सोमवार को मारा गया. इस छापे से शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई.
बुलढाणा जिले के जिला परिषद स्कूल के शिक्षकों के मुख्यालय रहने का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से निशाने पर है. खामगांव तहसील के आवार के शिक्षक मुख्यालय रहने की बात को लेकर प्रश्न उपस्थित करते हुए एक निजी व्यक्ति ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी. सूचना अधिकार के तहत सच्ची जानकारी न देने के लिए आवार के जिला परिषद मराठी उच्च माध्यमिक प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक नरहरी विश्वनाथ टिकार (54, अभय नगर, घाटपुरी नाका, खामगांव) ने 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. आरटीआई कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी विभाग में दी. एसीबी ने पडताल करने के बाद जाल बिछाया और रिश्वतखोर मुख्याध्यापक को रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button