बुलढाणा/दि.28 – अजंता पर्वत श्रृंखला में बसे बुलढाणा जिले के ज्ञानगंगा अभयारण्य को भालूओं का गढ माना जाता है. इस अभयारण्य में भालूओं के लिए पोषक वातावरण रहने के चलते यहां पर 500 से अधिक भालू है, जो अभयारण्य सहित परिसर में अक्सर ही नजर आते है. गत रोज नितिन श्रीवास्तव नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ कार के जरिए इस परिसर से होकर गुजर रहे थे, तो उन्हें एक भारी भरकम भालू दिखाई दिया, जो पहले तो चारो पैरों पर चलते हुए आगे बढ रहा था. ऐसे में नितिन श्रीवास्तव ने अपनी कार को इस भालू से 40-50 फीट की सुरक्षित दूरी पर खडा कर दिया और सभी लोग कार में चूपचाप बैठकर इस भालू को देख रहे थे. तभी अचानक यह भालू अपने दोनों पैरों पर खडा हो गया और उसने दोनों हाथों को जोडकर एक तरह से उसे देखने वाले लोगों को नमस्ते किया. इस समय एकबारगी यह भी लगा कि, संभवत: यह भालू हाथ जोडकर चेतावनीपूर्ण निवेदन कर रहा हो कि, उसका पीछा न किया जाए. इसके बाद यह भालू एक बार फिर अपने रास्ते पर आगे बढ गया. जिसके बाद श्रीवास्तव परिवार भी अपनी कार लेकर आगे बढा. इस दौरान श्रीवास्तव परिवार ने इस भालू का अपने मोबाइल के जरिए वीडियो शूट कर लिया था. जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.