बुलढाणा

खामगांव अर्बन बैंक का सम्मान अभिमानास्पद

अध्यक्ष आशीष चौबीसा का प्रतिपादन

बुलढाणा /दि.15- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में भारत सरकार व्दारा देश में 75 वर्षो के पश्चात पहली बार आयकर विभाग नागपुर व्दारा नियमित आयकर अदा करने वाली कॉ-ऑपरेटिव बैंकों का गौरव चिन्ह व प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया. जिसमें सामाजिक व वैधानिक कार्य में अग्रसर व राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाली खामगांव अर्बन बैंक को भी आयकर विभाग व्दारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान बैंक के लिए अभिमानास्पद है, ऐसा प्रतिपादन खामगांव अर्बन बैंक के अध्यक्ष आशीष चौबीसा ने व्यक्त किया.
अध्यक्ष आशीष चौबीसा बुलढाणा यहां आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. सम्मान समारोह का आयोजन आयकर आयुक्त श्रीमती महुआ सरकार, अपर आयुक्त डॉ. कुमूदिनी पाटिल, श्रीमती शिरीन युनूस उमा पांडे के मार्गदर्शन में किया गया था. सम्मान समारोह में जिले की 9 कॉ-ऑपरेटिव बैंकों को गौरव चिन्ह व प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खामगांव अर्बन बैंक के अध्यक्ष आशीष चौबीसा ने यह पुरस्कार स्वीकार किया.

Related Articles

Back to top button