बुलढाणा

होटल पर छापा बोगस डॉक्टर गिरफ्तार

बुलढाणा/दि. 18– किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यापीठ की पदवी न रहते हुए भी औषधोपचार और मरीजों की जांच करते हुए एक बोगस डॉक्टर को नांदूरा के एक होटल से शनिवार को गिरफ्तार किया गया. डॉक्टर के विरुद्ध अनेक धाराओं के तहत गुनहा दाखिल कर नकद मुद्देमाल सहित 1 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.

जानकारी के मुताबिक शेख युसूफ शेख शौकत को अपर पुलिस अधीक्षक की टीम ने नांदूरा की होटल दीपक में छापा मारकर पकडा. जहां वह विविध दवाईयां देकर मरीजों को ठिक करने का दावा कर रहा था. उसके पास से दवाईयां और भूसा आदि जब्त की गई. उसकी कार भी जब्त की. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जायस्वाल की शिकायत पर रविवार तडके अपराध दर्ज किया गया. शेख युसूफ खामगांव के अंबिकापुर चितोडा का रहनेवाला बताया गया है.

Back to top button