बुलढाणा

आदिवासी ग्राम वसाली में मकान को लगी आग

संपूर्ण सामग्री जलकर खाक

* परिवार हुआ बेघर
बुलडाणा/दि.21– जिले के संग्रामपुर तहसील में आनेवाले आदिवासी ग्राम वसाली में सोमवार की सुबह 11.30 बजे के दौरान एक मकान को अचानक आग लगने से घर की सामग्री जलकर खाक हो गई. इस आगजनी की घटना से पूरा परिवार रास्तेपर आ गया है. इस घटना में 16 लाख 78 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. वसाली के तेजलीबाई गणेश मोरे अपने परिवार के साथ खेत में गई थी. उनके घर को अचानक आग लगी. जिसमें पूरा घर सहित अन्य सभी सामग्री खाक हो गई. घर में कोई नहीं रहने से जानहानि नहीं हुई. इस आगजनी की घटना में सागौन के 49 खंभे, 10 क्विंटल गेहूं, 10 क्विंटल ज्वारी, 5 क्विंटल मक्का, 1 क्विंटल मूंगफली, 1 क्विंटल तुवरदाल, 50 किलो मूंंगदाल, 50 किलो उडददाल, 20 किलो चना चना आदि अनाज जलकर नष्ट हुआ. इसके अलावा बिछौना, कपडे सहित 2 लाख 30 हजार रोकडा, ढाई किलो चांदी, 80 हजार के सोने के गहने, आवश्यक दस्तावेज जलकर भारी नुकसान हुआ. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मंडल अधिकारी राजू चामलाटे, ग्रामसेवक बी.पी.धोंडगे, पटवारी एस.ए.गाडे, सोनाला के पटवारी डी.एच.जाधव ने घटनास्थल का पंचनामा कर रिपोर्ट तहसील कार्यालय को पेश की है. शासनस्तर पर अग्निपीडित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button