बुलढाणा/दि.4- राकांपा के जिला सर्वेसर्वा तथा बुलढाणा के विधायक डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने शरद पवार द्वारा बुलाई गई पार्टी बैठक में भाग लिया. उन्होंने दावा किया कि उन्हें भी अजीतदादा की तरफ से ऑफर थी. रविवार को राकांपा में जब दोफाड़ हुई, उस समय डॉ. शिंगणे हिमाचल प्रदेश की सैर पर थे. वे मंगलवार को लौटे. उन्होंने मुंबर्ई में सिल्वर ओक बंगले पर जाकर वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात की. उसी प्रकार बुधवार को यशवंतराव चव्हाण केंद्र में आयोजित बैठक में शिंगणे हाजिर रहे. उनके साथ पांडूरंग दादा पाटील, प्रसेनजीत पाटील, नरेश शेलके, संतोष रायपुरे, साहेबराव सरदार, सुमित सरदार, अनिल बावस्कर आदि प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे. जिससे लगता है कि बुलढाणा जिले में अजीतदादा के विद्रोह का राकांपा पर विशेष असर नहीं होगा. मीडिया से बातचीत में शिंगणे ने दावा कि उन्होंने दादा की ऑफर को ठुकराकर साहब के साथ रहने का निर्णय किया है.
दूसरी ओर अजीत पवार गट द्वारा एमइटी में आयोजित सभा में जिले के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. दादा गट के प्रमुख तथा पूर्व जिलाध्यक्ष तुकाराम अंभोरे पाटील ने अजीत दादा की सभा में अनेक कार्यकर्ता सहभागी होने का दावा कर बुलढाणा में शीघ्र बड़ा सम्मेलन आयोजित करने का दावा किया.