बुलढाणा/दि.24 – तेज रफ्तार ट्रक ने रापनि की बस को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक ने आधे से ज्यादा बस को चिर दिया. जिसकी चपेट में आने से एक यात्रा महिला की मौत हो गई, वहीं 26 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 9 यात्रियों की हालत चिंताजनक हैं. शहर के बाहर बायपास मार्ग पर सोमवार की दोपहर यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार रापनि की औरंगाबाद-यवतमाल बस नंबर एमएच 20/वीएल 2556 देऊलगांव राजा मार्ग से निकली थी. दोपहर जालना बायपास मार्ग पर विपरित दिशा से आ रहे मालवाहक ट्रक नंबर एमएच 18/ बीएच 1919 ने बस कंडक्टर के बगल वाले बस के हिस्से को चिर दिया. जिससे बस का पिछला हिस्सा चकनाचुर हो गया. इस हादसे में मेहकर निवासी गयाबाई खंडारे (65) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 26 यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ढाबा मालिकों ने घटनास्थल पर दौड लगाई. घायलों को तत्काल एम्बुलेंस व निजी वाहनों से ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से 9 यात्रियों की हालत चिंताजनक हैं. उन्हें उपचार के लिए जालना के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया हैं. इनमें शिराला निवासी कमल सोनोने, गारखेडा निवासी दिगांबर वाले, सुशिला पवार, रिसोड निवासी विकास आरसट, औरंगाबाद निवासी श्याम गोफणे, कारंजा लाड निवासी रजिया मुनिवाले, जालना निवासी मारोती हरकल, कारंजा लाड निवासी मुसा बाबु मुनिवाले, आंबा निवासी संगीता हरकल का समावेश है. बस चालक मोहसीन करीम शेख की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक किरण खाडे कर रहे है. घटना के बाद विभाग नियंत्रक संदीप रायलवार, विभागीय यातायात अधिकारी अमृत कच्छवे, चिखली डिपो प्रबंधक वि.एस.वाकोडे, यातायात नियंत्रक ढोणे, एस.पी.परदेशी, शिवनंद जायभाये घटनास्थल पर मौजूद थे.